हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की माैत हो गई है। पुलिस थाना जवाली के हरसर में ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार हरसर सोसाइटी से चादर मार्ग पर ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित दो अन्य लोग सवार थे।चादर में अचानक ट्रैक्टर पलट गया और चालक सहित अन्य दोनों लोग इसके नीचे आ गए। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को हटाया और युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मृतक का नाम रोमी पुत्र पप्पी निवासी पनालथ है। अन्य दो मृतक प्रवासी युवक जा रहे हैं।