भगवान विश्वकर्मा हमारे समाज के कारीगरों,शिल्पकारों और मजदूरों के प्रेरणास्त्रोत हैं-पंडित/तलवाड़/जस्सल

 

 

जगत रचयिता के आगे नतमस्तक हुए विहिप व बजरंग दल नेता

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला ,  17 सितंबर: 

जगत रचयिता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के नेताओ ने उनके आगे नतमस्तक होकर देश,प्रदेश व जिला वासिओ के लिए मंगल की कामना की।मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा समिति मोहल्ला अजीत नगर द्वारा अजीत नगर में आयोजित 22वां श्री विश्कर्मा पूजा महा उत्सव के दौरान भगवान विश्वकर्मा पूजा समिति के संतोष सिंह,आशीष मेहता,सूरज पासवान, लक्ष्मण शर्मा,अजय सिंह,बब्लू मेहता, संजय शर्मा,मनोज शर्मा द्वारा विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के अध्क्षय नरेश पंडित,जिला मंत्री जोगिंदर तलवाड़ व बजरंग दल के शहरी प्रधान मोहित जस्सल को सिरोपा देकर सनमानित किया गया।इस अवसर पर नरेश पंडित,जोगिंदर तलवाड़ व मोहित जस्सल ने सभी देशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की मुबारकबाद दी और कहा कि भगवान विश्वकर्मा का सभी पर आशीर्वाद बना रहे।नरेश पंडित ने  कहा कि भगवान विश्वकर्मा हमारे समाज के कारीगरों,शिल्पकारों और मजदूरों के प्रेरणास्त्रोत हैं,जो अपने परिश्रम से देश के विकास में अहम योगदान देते हैं।नरेश पंडित ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा शिल्प एवं वास्तु विद्या के अधिष्ठाता तथा निर्माण एवं सृजन के देवता हैं।विश्वकर्मा वैदिक देवताओं में से एक हैं।उन्हें पृथ्वी,जल, प्राणी आदि का निर्माता कहा जाता है। अथर्ववेद में वात सतेज ब्राह्मणों एवं पुराणों में इसका गौरवपूर्ण वर्णन मिलता है।संहिता में उन्हें सर्वदृष्टा प्रजापति कहा गया है।शतपथ ब्राह्मण में वे विधाता प्रजापति हैं।महाभारत में विश्वकर्माको देवताओं का महान शिल्प शास्त्री तथा स्वयंभुव मन्वन्तर के शिल्प प्रजापति कहकर गौरवान्वित किया गया है।

 

 

Leave a Comment