लुधियाना में लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक पर सवार हो कर हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों की पहचान भामियां अशोक विहार की महावीर कालोनी निवासी अवनीत कुमार और गांव खासी कलां निवासी अंकुश शर्मा के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदातों में इस्तेमाल किए जाने वाला बाइक और राहगीरों से लूटे गए विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। थाना दरेसी के एसएचओ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इलाके के आईसीआईसीआई बैंक चौक में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते हैं और इलाके में फिर से लूट की कोशिश में घूम रहे है। पुलिस ने आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों से जो बाइक बरामद हुआ है वह अंकुश के पिता का था। अंकुश अपने पिता से बाइक लेकर शहर में घूमने के लिए बात कहकर घर से निकलता था। इसके बाद वह वह अपने साथी के साथ राहगीरों से लूटपाट करता था।