पंजाब पुलिस पर एक बार फिर से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। कोटकपूरा की थाना सिटी पुलिस ने एक आपराधिक केस को रद करने की एवज में थाने में तैनात एएसआई ने एक व्यक्ति से एक लाख की रिश्वत लेने का आरोप है। रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी एएसआई बोहड़ सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।मामले में शिकायतकर्ता आनंद नगर निवासी आनंतदीप सिंह रोमा बराड़ ने बताया कि उसकी माता सुरिंदरपाल कौर वार्ड नंबर-2 की पार्षद हैं। इसके चलते उनका थाना सिटी में कामकाज के सिलसिले में आना जाना लगा रहता था। साल 2019 में थाना सिटी में तैनात तत्कालीन हवलदार (अब एएसआई) बोहड़ सिंह थाने में हेड मुंशी था। आनंतदीप सिंह के खिलाफ सितंबर 2015 में थाना सिटी कोटकपूरा में एक आपराधिक केस दर्ज हुआ था और यह केस नवंबर 2015 को रद कर दिया गया था, जिसकी दिसंबर 2016 में अदालत में रिपोर्ट पेश की गई, लेकिन शिकायतकर्ता के सहमति न होने पर अदालत ने केस को पुलिस के पास दोबारा जांच के लिए भेज दिया। इस केस के बारे में आनंतदीप सिंह ने हेड मुंशी बोहड़ सिंह से बात की तो उसने दावा किया कि वह डेढ़ लाख रुपये लेकर उसका केस रद करवा देगा। सौदा तय होने के बाद उसने बोहड़ सिंह को 50 हजार रुपये नकद दिए और बाद में 50 रुपये का चेक दिया, जोकि उसने बैंक से कैश भी करवा लिया। इसके बाद आरोपी ने न तो उसका केस रद करवा पाया और न ही उसके एक लाख रुपये वापस किए। वहीं आरोपी पुलिस मुलाजिम शिकायतकर्ता से 50 हजार की और डिमांड करने लगा। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बयान के आधार पर पुलिस ने एएसआई बोहड़ सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
[democracy id="1"]