कपूरथला रेलवे स्टेशन पर सरबत दा भला ट्रेन से उतरने समय सेना का जवान दुर्घटना का शिकार हो गया। फौजी जवान ट्रेन से उतर रहा था तभी वह गिर गया और जख्मी हो गया। जवान से मुंह और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्टेशन पर मौजूद जीआरपी की टीम ने तुरंत घायल जवान को सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया है। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अमृतसर के गुरु नानक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। घायल फौजी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र राम चंद्र मिश्रा वासी सिकंदरापुर जिला हमीरपुर (यूपी) के रूप में हुई है। मुकेश कुमार ओल्ड कैंट कपूरथला में तैनात है। जीआरपी प्रभारी सुखविंदर सिंह के अनुसार एएसआई शकील मोहम्मद व अन्य टीम सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर थे। दोपहर करीब दो बजे नई दिल्ली से लोहिया खास तक जाने वाली सरबत दा भला ट्रेन पहुंची। ट्रेन अभी रुकने ही वाली थी कि तभी उसमें से एक फौजी चलती ट्रेन से उतरने लगा। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मुंह के बल प्लेटफॉर्म पर गिर गया। प्लेटफार्म में मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया और जीआरपी टीम ने ट्रेन के नजदीक पहुंच घायल फौजी को उठाया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमृतसर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है।