फगवाड़ा——–बांग्लादेश में तख्तापलट और कट्टरपंथियों द्वारा किये जा रहे हिंसक घटनाओं पर भाजपा युवा मोर्चा ने चिंता जताई है।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महासचिव लोकेश बाली ने बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को लेकर एक बयान दिया है।उन्होंने कहा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खतरे में हैं और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उनकी जान-माल की रक्षा कर सकते हैं।बाली ने इस बात पर भी जोर दिया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर आक्रमण हो रहे हैं।वहां देवी-देवताओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं।इस समय बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हमले बढ़ गए हैं और अभी के अराजकता की स्थिति में यह और भी तेजी से बढ़ रहे हैं।इस समय हिंदुओं की दुकानों और घरों पर हमला कर लूटपाट,तोड़फोड़ और मारपीट की घटना बढ़ गई है। महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी हो रही है।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सोमवार को शेख हसीना ने भारत में शरण ले ली।इस बीच बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं।उनकी संपत्ति लूट ली जाती है।वहां सेना को समर्थन मिला हुआ है।यह भविष्य में हमारे देश के लिए खतरा बन जाएगा।हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अल्पसंख्यकों को नागरिकता दिलाने की पहल की,तो अब उनकी सुरक्षा करना भी उनकी जिम्मेदारी है।इसके लिए जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। केवल पीएम मोदी ही इस तरह की स्थिति से निपट सकते हैं और उन्हें बचा सकते हैं।लोकेश बाली ने बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ को तत्काल शांति सेना भेजकर स्थिति पर नियंत्रण करने की जरूरत है।इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि अगर हालात वहां की पुलिस और सेना नहीं संभाल पा रही है तो इस स्थिति में बांग्लादेश 1971 की तरह भारत सरकार से मदद लें।