



विश्व हिंदू परिषद के 60 साल इसी वर्ष पूरे होने जा रहे हैं,इसे लेकर विहिप अध्यक्ष नरेश पंडित ने विहिप के आगामी आयोजनों पर की चर्चा
कपूरथला———–विश्व हिंदू परिषद ने मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण,मंदिरों को तोड़े जाने,कन्वर्जन,हिंदू मान्यताओं और देवी-देवताओं के प्रति भड़काने वाली बातें बढ़ने जैसे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।यह बातें मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद जालंधर विभाग के अध्यक्ष नरेश पंडित ने बजरंग दल कार्यलय में एक पत्रकार वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने को लेकर विहिप के आगामी आयोजनों पर चर्चा करते हुए कही।नरेश पंडित ने कहा कि 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी।इसका उद्देश्य पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं की बात सुनने के लिए तंत्र स्थापित करना था।उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का 60 वर्ष का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यदि हिंदू को भय देने की कोशिश होती है तो सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद उतरती है,चाहे बात रामसेतू को बचाने की हो, अमरनाथ यात्रा की हो।राम जन्म भूमि को मुक्त कराना हो।विश्व हिंदू परिषद का ऐसा 60 साल का कार्यकाल रहा है।नरेश पंडित ने बताया कि इस जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं।इस दौरान देश भर के हर गल्ली मोहल्ले के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि 500 सालों के संघर्ष के बाद हमें वो देखने को मिला,जिसके लिए लाखो हिन्दुओ ने अपना बलिदान दिया।हमें यह उस वर्ष मिला जिस वर्ष विश्व हिन्दू परिषद के 60 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के 60 साल का जश्न,प्रत्येक खंड,प्रत्येक समिति में मनाने जा रहे हैं।आयोजनों में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व रहेगा।विहिप नेता ने कहा कि कन्वर्जन मानवता के प्रति सबसे बड़ा अपराध और हिंसा है।बहुत से मुल्ला,मौलवी और ईसाई मिशनरी अपना मजहबी कर्तव्य मान कर तमाम असंवैधानिक और अनैतिक तौर-तरीके अपना कर यह आपराधिक कृत्य करने में लगी है।स्वतंत्रता के बाद से समाज के विभिन्न घटकों की ओर से इस आपराधिक कृत्य पर रोक की मांग उठती रही है।विहिप उन राज्यों का स्वागत करती है,जिन्होंने अवैध कन्वर्जन पर रोक लगाने के लिए कानून बनाए हैं।तमिलनाडु की असंवेदनशीलता के कारण ईसाई मिशनरी द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में हिंदुओं को अवैध रूप से ईसाई बनाने का काम किया जा रहा है और इसके प्रयास किए जा रहे हैं।ऐसे ही एक प्रकरण में तंजावुर जिले में एक मासूम हिंदू बेटी लावण्या की जान चली गई। ऐसे बहुत से मामले हैं,जिनमें इस्लामिक कट्टरपंथी लव जिहाद के नाम पर हिंदू बेटियों को निशाना बना रहे हैं।बाद में हिंदू बेटियों को यौनाचार के लिए विवश किया जाता है।ऐसी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को कड़ी सजा देकर सरकार को इन कुकृत्यों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए,ताकि हिंदू समाज पर हो रहे इस तरह के अत्याचारों पर अंकुश लग सके।नरेश पंडित ने मांग की है कि अवैध कन्वर्जन और लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकारे एक कड़ा कन्वर्जन विरोधी कानून बनाए।