पिछले 23 वर्षो से शहर वासिओ के सहयोग से लगाते है भंडारा बॉबी शर्मा
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 24 जून
बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले यात्रियों के लिए पिछले 22 वर्षों से निरंतर भंडारे की व्यवस्था करने वाले कपूरथला के शिवभक्त रविवार को 23वें वार्षिक भंडारे की अग्रिम तैयारियों को लेकर सामान से लदे ट्रक पहलगम के लिए रवाना किए गए।राशन लेकर बाबा बर्फानी की कृपा से अमरनाथ को रवाना हुए।विरासती शहर के अनेको शिवभक्तों के सहयोग से हर साल की तरह राशन का ट्रक लेकर शिवभक्त रवाना हुए हैं।अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल मार्कफेड चौंक कपूरथला की ओर से 29 जून से शुरु होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगम लगाए जाने वाले 23वें भंडारे को लेकर रवाना हुए जत्थे की अगुवाई मंडल के सेवादार बॉबी शर्मा द्वारा की गई।जिनके साथ सेवा करने वाले अनेको सदस्यों की एक बस का जत्था भी शामिल था।मंडल में शामिल सेवादारों ने रवाना होने से पहले पंडित द्वारा विधिपूर्वक पूजा अर्चना करवाई और भजपानके सीनियर नेता यग दत्त ऐरी द्वारा नारियल फोड़ कर शुभ आरंभ किया गया।इस अवसर पर भाजपा मेडिकल के पूर्व प्रदेश कन्वीनर डा रणवीर कौशल ने हर हर महादेव के जयघोष लगते हुए राशन के ट्रक को हरी झंडी देकर रवाना किया।इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रिंपी शर्मा ने बताया कि रवाना किए गए ट्रक में लंगर के लिए सामान,यात्रियों के ठहरने के लिए टैंट,शैड,राशन व अन्य सामान भेजा गया है।मंडल में शामिल सभी सेवादार पहले पहुंच लंगर लगाने व यात्रियों के ठहरने को लेकर पूरी व्यवस्था करेंगे।उन्होंने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके दल की ओर से भोले बाबा के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने पीने,रहने,दवा आदि के साथ दूसरी हर सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसी भी भक्त को कोई कष्ट न पहुंचे।श्रीनगर के पहलगम पर स्थित हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व भंडारे लगाने वाले शिवभक्तों को पूर्व में पहुंचना होता है, ताकि उन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके।इस अवसर पर डा रणवीर कौशल ने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है कि बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल मार्कफेड चौंक कपूरथला इस बार 23वां भंडारा लगाने जा रही है।उन्होंने कहा वहां पर आतंकवाद का दौर है।अपनी जान की परवाह किए बिना ही भोले नाथ की कृपा से अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल मार्कफेड चौंक कपूरथला के सभी मैंबर यात्रियों की तन मन से सेवा करते हैं।इस अवसर पर यग दत्त ऐरी ने कहा कि बाबा अमरनाथ बर्फानी के भक्तों की सेवा से भगवान के दर्शन स्वरूप ही पुण्य मिलता है।उन्होंने आगे कहा कि बाबा अमरनाथ जी गुफा बहुत ही दुर्गम इलाके में है बाबा के दर्शन बहुत ही कठिन रास्तों पर चलकर बहुत किस्मत वाले लोगों को होते।बाबा के दर्शन मात्र से जो लाभ हमको प्राप्त होता है उतना ही लाभ हमको शिव भक्तों की सेवा करने से प्राप्त होता है।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर अनुराग,कपिल धीर,संदीप शर्मा जस,गोपी,कार्तिकेय,जितेंदर सिंह,कप्तान,जसवंत राय,बग्गा आनंद,मुनीश शर्मा,दीपक डीके,अनुराग गोरा, सेखड़ी,मणि सूद,रोबिन,राम,पम्मा,विकास वर्मा,हैप्पी, बच्ची,अमित,सोनू,वंश,मनीष,अक्षय,पुनीत,दीपू रोहित, संधू यूके,सचिन पुर्तगाल,लकी कनाडा,अखिल अनेजा कनाडा, रवि यूके,हैप्पी,दिलबाग सिंह हरपाल सिंह,बाबा गोराी, कैप्टन कुलदीप सिंह,शिवा खन्ना,धर्मेंद्र बठिंडा,डिबागवाई कौर,वंश,राजू,गुरप्रीत,कौर,जश्न,जस,सुमित,मोहित पूरी,
भोला,वंश,राजू,गुरप्रीत,लाडी,बबलू कुमार,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।