प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की पंजाब में हुई तीन रेलिओ के कारण भाजपा का वोट प्रतिशत बड़ा-लोकेश बाली

 

लोकेश बाली बोले-पंजाब प्रदेश में भाजपा की सभी सीटों पर होगी ऐतिहासिक जीत

 

 

फगवाड़ा——पंजाब में लोगो द्वारा भाजपा को दिए जा रहे प्यार से बगदग भाजपा कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह पाया जा रहा है।रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव लोकेश बाली पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा कि देश की 140 करोड़ जनता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और मोदी नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला कर चुकी है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की पंजाब में हुई तीन रेलिओ के कारण भाजपा का वोट प्रतिशत बड़ा है,जिसे भाजपा पंजाब में इतहास रचेगी।उन्होंने कहा कि   भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक-एक छोटे से लेकर बड़ा कर्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए दिन रात कार्य लार रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न और उनके एजेंडे के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं,हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करेंगे। भाजपा में बगैर भेदभाव के सबका साथ सबका विश्वास की नीति पर अमल करते हुए पिछड़े,दलित आदिवासी, महिला,युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।बाली ने दवा किया कि अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव  में बीजेपी सफल हो रही है।बाली ने जीत का दावा करते हुए कहा है कि पंजाब में लोकसभा की सभी सीट जीताकर राज्य की जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने में जुटी हुई है।बाली ने लोगों से की मतदान करने की अपील।उन्होंने आम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोग घरों से निकलें और मतदान जरूर करें,जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके।उन्होंने कहा विरोधी गठबंधन चुनाव से पहले तक भलें ही लाख दावे कर ले,मगर हकीकत आगामी 4 जून को पता चलेगा जब देश की जनता के द्वारा दिए गए वोट का पता चलेगा और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी।इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश की जनता का जो प्यार मिल रहा है,उससे बीजेपी को लाभ मिलेगा।

 

 

 

Leave a Comment