विरासती शहर कपूरथला के छात्र प्रवीत कौड़ा ने पंाच राज्य स्तरीय बीजूअल चैंपियनशिप जीतकर अभिभावकों व टीचर का नाम किया रोशन

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 8 मई:

 विरासती शहर कपूरथला के 7 साल के छात्र प्रवीत कौड़ा ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और राजस्थान पंाच राज्य स्तरीय  बीजूअल चैंपियनशिप जीतकर शहर व अपने अभिभावकों सरिता बहल , शिव कौड़ा , पिता करण कौड़ा एवं माता श्रीमती वर्तिका कौड़ा व टीचर भारती गुप्ता का नाम रोशन किया है।  प्रवीत कौड़ा की इस उपलब्धि और शानदार जीत पर उनके अभिभावकों की खुशी का कोई ठिकाना नजर नहीं रहा है। सरिता बहल, शिव कौड़ा व पिता करण कौड़ा , माता श्रीमती वर्तिका कौड़ा इस जीत पर प्रवीत कौड़ा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। पिता करण कौड़ा , माता श्रीमती वर्तिका कौड़ा ने कहा कि उनके बेटे प्रवीत कौड़ा की इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय उनकी टीचर भारती गुप्ता को जाता है। उनकी कड़ी मेहनत और उनके उचित मार्गदर्शन से ही उनका बेटा प्रवीत कौड़ा यह शानदार जीत दर्ज कर पाने में सफल रहा है। एबैकस आधारित ब्रेन  डेवलपमेंट  प्रोग्राम  में अग्रणी मलेशिया स्थित संगठन यू.सी.एम..एस ने अपनी 17वीं पंजाब और चंडीगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2024 का आयोजन कियालवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पुरस्कार वितरण और ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया।  इस कार्यक्रम में 1600 प्रतिभागियों के मातापिता शामिल हुए। इस अवसर पर यू.सी.एम..एस के निदेशक और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और राजस्थान नेटवर्क के सीईओ सतवीर सिंह ढाका ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। एक ही दिन में 3 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विसुअल प्रतियोगिता में छात्रों को मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्नों की शीट हल करनी थी

 

 

 

Leave a Comment