आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन ने रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य से की मुलाकात कर कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों पर दिलाया ध्यान

-अति आवश्यक व गंभीर मुद्दों पर रेलवे बोर्ड स्तर पर मीटिंग करवाई जाए: सर्वजीत सिंह

 

-उत्पादन लक्ष्य के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, रेलवे हॉस्पिटल का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के साथ इंपेयर्ड करने, सिविल विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वर्कशॉप में भेजने, ठेकेदारी/आउटसोर्सिंग इत्यादि के माध्यम से अनस्किल्ड लेबर द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर रोक, उत्पादन लक्ष्य के अनुसार रेडिका में नई भर्ती इत्यादि मांगों पर मजबूती के साथ रखा अपना पक्ष

 

-रेल कोच फैक्ट्री के दौरे पर आए संजय कुमार पंकज, अतिरिक्त सदस्य उत्पादन इकाई, रेलवे बोर्ड के साथ आरसीएफ की ज्वलंत मांगों को लेकर आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन ने की विस्तार पूर्वक चर्चा।

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 11  अप्रैल:

रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य उत्पादन इकाई, संजय कुमार पंकज ने रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला का दौरा किया। इसी दौरान आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन द्वारा आरसीएफ व आरसीएफ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर गम कॉन्फ्रेंस रूम में मीटिंग करके अपना पक्ष मजबूती के साथ उनके सामने रखा।प्रेस बयान जारी करते हुए आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा उत्पादन इकाइयों को प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक कोच बनाने का लक्ष्य दिया जा रहा है, एलएचबी, तेजस, वंदे भारत से लेकर वंदे भारत मेट्रो तक कोच बनाए जा रहे हैं, हर न्यू कोच को अति आधुनिक सुविधाओं के साथ सज्जनित किया जा रहा है, रेलवे दिन प्रतिदिन नहीं ऊंचाइयों को छू रही है लेकिन बड़ा दुःखमय है कि जिन अति आधुनिक कोच के अंदर देश के करोड़ों मुसाफिरों ने सफर करना है उन्हें ठेकेदारी/आउटसोर्सिंग के माध्यम से अनट्रेंड लेबर द्वारा बनवाए जा रहे हैं जो देश के आम लोगों की सुरक्षा के साथ सीधे रूप में खिलवाड़ है। सर्वजीत सिंह ने अतिरिक्त सदस्य से निवेदन करते हुए कहा कि वर्ष 2012 से रेडीका प्रशासन द्वारा 1559 कर्मचारियों के नए पदों के सूजन के लिए बार-बार रेलवे बोर्ड से आग्रह किया जा रहा है जिसे तुरंत फाइनल करके आरसीएफ को नए कर्मचारी भर्ती करके दिए जाएं ताकि रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए उत्पादन लक्ष्य को स्किल्ड कर्मचारियों द्वारा अच्छी गुणवत्ता द्वारा कार्य करके पूर्ण किया जा सके, इसके अतिरिक्त सर्वजीत सिंह ने कहा कि रेडिका कारखाना कपूरथला से संबंधित बहुत सारे मुद्दे रेलवे बोर्ड स्तर पर पेंडिंग पड़े हुए हैं जिनके निपटारे हेतु जल्द से जल्द यूनियन की रेलवे बोर्ड स्तर पर मीटिंग करवाई जाए, सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम (CRIS) की सभी सेवाओं में आ रही बड़ी दिकतों के निपटारे हेतु आरसीएफ में नोडल अधिकारी को नियुक्त किया जाए तथा क्रिस के साथ संगठन की मीटिंग तय की जाए।इसके अतिरिक्त यूनियन ने अपनी मांगे रखते हुए कहा कि रेलवे से एक्ट अप्रेंटिस पास नौजवानों को रेलवे में ही नौकरी पर रखा जाए जिससे कोच की गुणवत्ता पर उच्च स्तरीय सुधार होगा, कारखाने का इंफ्रास्ट्रक्चर कोच उत्पादन की क्षमता अनुसार बढ़ाया जाए ताकि लगातार हो रहे सेफ्टी वायलेंस को रोका जा सके तथा कोच की गुणवत्ता में सुधार हो पाए, वर्ष 01.01.2017 से लेकर 2019 तक का नाइट ड्यूटी एलाउंस जो सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के लिए रोका जाता है उस पर लोकल लेवल पर जल्द से जल्द निर्णय किया जाए, कोच उत्पादन के अनुसार समय पर सामग्री की उपलब्धता करवाई जाए, प्रशासनिक भवन में 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू करवाया जाए, क्योंकि रेलवे क्वार्टर को बने हुए 35 वर्ष से अधिक समय हो गया है जिसके कारण लगभग आधे से ज्यादा क्वार्टर जर्जर हालत में है इसलिए वर्कशॉप एवं टाउनशिप की मरम्मत के लिए अतिरिक्त फंड दिया जाए, कम्युनिटी हॉल की ओवरलोड बुकिंग लगातार चल रही है इसके निपटारे हेतु जल्द से जल्द और कम्युनिटी हाल बनवाया जाए, रेलवे के लाला लाजपत राय अस्पताल में मल्टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की उपलब्धता करवाई जाए तथा इसके साथ ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के साथ आरसीएफ हॉस्पिटल को इंपेयर्ड किया जाए, कर्मचारियों की बेहद महत्वपूर्ण मांग नई पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, राइट्स की स्टडी अनुसार डिजाइन, स्टोर, एम एंड सी लैब, आईटी, S&T, सिविल और विद्युत विभाग टाउनशिप के सभी कर्मचारी और पर्यवेशक्षकों को इंसेंटिव/पीसीओ का लाभ देने संबंधी, आरसीएफ हाल्ट पर ‘शरबत दा भला’, जन्मभूमि एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के ठहराव इत्यादि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करके मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा।आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन द्वारा रखी गई सभी मांगों पर पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए संजय कुमार पंकज अतिरिक्त सदस्य उत्पादन इकाई रेलवे बोर्ड ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे कि आपके संगठन द्वारा उठाई गई सभी मांगों का समय रहते उचित समाधान आपके समक्ष रखा जा सके। जरनल मैनेजर आरसीएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए आरसीएम में ग्रीन फील्ड फैक्ट्री लगभग 410 करोड़ की लागत से बनवाने का प्रस्ताव है इसके साथ ही क्वार्टर्स की मरम्मत तथा नए फ्लैट टाइप क्वार्टर्स बनाने के लिए 450 व 67 करोड़ की मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है।अतिरिक्त सदस्य के साथ हुई मीटिंग में आरसीएफ एम्पलाईज यूनियन की तरफ से यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह, महासचिव सर्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरविंदरपाल, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल, सयुंक्त सचिव मनजीत सिंह बाजवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चितर सिंह, संगठन सचिव भरत राज, सहायक सचिव तलविंदर सिंह, सहायक सचिव प्रदीप सिंह, सहायक सचिव संजीव वर्मा, प्रेस सचिन त्रिलोचन सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार व आरसीएफ प्रशासन की तरफ से जरनल मैनेजर, पीसीएमई, पीएफए, पीसीपीओ, पीसीईई आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Comment