हिन्दू कन्या कॉलेज , कपूरथला में ‘पेडागोजिकल एप्रोचिज़’ विषय पर वेबिनार का आयोजन

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 3  अप्रैल:  हिन्दू कन्या कॉलेज , कपूरथला के स्टाफ एकेडमी की ओर सेपेडागोजिकल एप्रोचिज़विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया डॉ. एस. एन. सुरेश, वाईस प्रिंसिपल और निदेशक, आईक्यूएसी, रथिनम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, रथिनम टेक्निकल कैंपस, कोयम्बटूर स्रोत वक्ता के रूप में शामिल हुए डॉ. अमनज्योति, कन्वीनर, स्टाफ अकेडमी ने स्रोत वक्ता का परिचय देते हुए उनका शाब्दिक अभिनंदन किया पेडागोजिकल एप्रोचिज़विषय पर चर्चा करते हुए स्रोत वक्ता ने आज के बदलते समय में टीचिंग पेडागोजी की आवश्यकता और इनोवेटिव टीचिंग एंड लर्निंग मेथड्स की जानकारी दी उन्होंने बताया कि बदलते परिवेश के साथ साथ टीचिंग एंड लर्निंग मेथड्स भी बदल रहे हैं जिसमें टेक्नॉलॉजी ने एक क्रांति ला दी है प्राध्यापकों के लिए बदलते समय के साथ टीचिंग और लर्निंग के नए तरीके सीखना और क्लासरूम टीचिंग को बेहतर बनाने के लिए तकनीकी और नए मेथड्स को अप्लाई करना लाज़मी हो गया है उन्होंने इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग मेथड्स की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिनके द्वारा विद्यार्थियों को सीखने के नए अनुभव और अवसर प्रदान किए जा सकते हैं कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए और स्टाफ एकेडमी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि टीचिंग और लर्निंग के नए मेथड्स को अपनाकर क्लासरूम टीचिंग को प्रभावशाली और विद्यार्थियों के लिए सुगम बनाया जा सकता है इस वेबिनार में टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित हुए श्रीमती रमनदीप कौर, सदस्य स्टाफ अकेडमी ने बाखूबी मंच संचालन किया।

 

 

Leave a Comment