15 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए

 

 

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दिल्ली से एक चोर को गिरफ्तार करने के बाद पिछले सप्ताह एक दुकान से चोरी किए करीब 15 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी फिरोज उर्फ मोनू नईम खान 20 और 21 मार्च की मध्यरात्रि को भायंदर में मोबाइल की एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें घुसा और 16.71 लाख रुपये के 22 से अधिक महंगे फोन लेकर फरार हो गया। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) मदन बल्लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी खुफिया के आधार पर मुंबई में बांद्रा निवासी खान (29) का पता लगाया जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पाया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची तो खान दिल्ली चला गया था। बल्लाल ने बताया कि खान को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 14.56 लाख रुपये के 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

 

Leave a Comment