



कारसेवकों के त्याग-बलिदान के बाद अयोध्या में रामलला विराजे-बजरंग दल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी में बजरंग दल ने लगाया लंगर
बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाईव कार्यक्रम
ट्रिब्यून टाइम्स समाचार
कपूरथला, 22 जनवरी : प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के सबंध अयोध्या में की गई श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विरासती शहर कपूरथला में तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसी बीच शहर के मंदिर धर्मसभा के बाहर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया।इस पूर्व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने मंदिर धर्मसभा में अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के सबंध आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का लाईव कार्यक्रम देखा।जैसे ही प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा की तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जय श्री राम के जयकारो से पूरी धरसभा को राममय बना दिया।नरेश पंडित ने कहा हम बहुत भाग्यशाली हैं कि आज जब अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सजाया जा रहा है और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है,तो हमें उसे साक्षात देखने का अवसर मिला है।नरेश पंडित ने कहा कि आज पूरे देश और विश्व में रामलला के मंदिर की स्थापना को लेकर उत्सव का माहौल बना है।हर देशवासी का सपना था कि कब प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजेंगे।आज 500 साल की तपस्या के बाद राम मंदिर की स्थापना का सपना पूरा हुआ है।उन्होंने कहा कि अनेको बलिदानिओ समेत कारसवेकों का सहयोग सभी को याद रहेगा।राम मंदिर निर्माण का कार्य सिर्फ भक्ति भाव और संकल्प शक्ति से पूरा हुआ है।इससे पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रधान नरेश पंडित,शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया,यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित,बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय अयोध्या के भव्य राम मंदिर के लिए कार सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए कारसेवकों और हिन्दू योद्धा अशोक सिंह को फूलमालाएं भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राममंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका को सराहा।इस अवसर पर नरेश पंडित ने कहा कि कारसेवकों के त्याग-बलिदान के बाद अयोध्या में रामलला विराजे हैं।इसके पीछे 450 वर्षों के कठिन संघर्षों की गाथा अब हमेशा के लिए अमर हो गई है।अयोध्या का सपना तो पूरा हो गया,अब जल्द ही काशी-मथुरा में भी मंदिर निर्माण होगा।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रधान राजकुमार अरोड़ा,जिला संरक्षण कमल मल्होत्रा,जिला मंत्री ओमप्रकाश कटारिया,जिला मंत्री राजू सूद,सीनियर नेता नारयण दास,सीनियर जिला उपप्रधान मंगतराम भोला,जिला उपप्रधान जोगिन्दर तलवाड़, आरएसएस के जिला कार्यवाह बलविंदर सिंह विकास बजाज,बजरंग दल के जिला प्रभारी चंद्रमोहन भोला,जिला प्रभारी बावा पंडित,जिला उपप्रधान दीपक मरवाहा,जिला उपप्रधान आनंद यादव,जिला उपप्रधान पवन शर्मा,जिला उपप्रधान मोहित जस्सल,जिला उपप्रधान विजय ग्रोवर,विहिप नेता अशोक कुमार शेखूपुर,शहरी प्रधान चंदन शर्मा,शहरी उपप्रधान हैप्पी छाबड़ा,समाज सेवक साबी खीरावाली,मंदिर धर्म सभा के महासचिव विजय खोसला,बजरंग दल प्रवासी विंग के प्रधान देव मेहता,शिव सेना उद्धव बाला साहिब ठाकरे के साहिल बमोत्रा, एनआरआई यशपाल कालिया,हनी सहित सैंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।