प्रशासन के लाख दावों के बावजूद शहर में लोहड़ी और बसंत पंचमी के अवसर पर चाइना डोर का प्रयोग होता

-क्या हमारा प्रशासन इतना बेबस हो गया है कि वह इस डोर को बेचने वालों को पकड़ने में नाकाम है?जीवन वालिया

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला , 29 नवंबर :

चाइना डोर के बनाने,बिक्री तथा प्रयोग पर मुकम्मल पाबंदी लगाते हुए वर्ष 2016 में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा था कि यदि कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है,तो उसको 5 वर्ष की सजा एक लाख तक जुर्माना रखा गया था।यही नहीं राज्यों को पाबंदी लागू करवाने के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए गए थे।मगर इसके बावजूद चाइना डोर की बिक्री उपयोग धड़ल्ले से जारी है,को पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है।यह बातें बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दल के पूर्व प्रदेश प्रधान नरेश पंडित ने कही।उन्होंने कहा कि प्रशासन के लाख दावों के बावजूद शहर में लोहड़ी और बसंत पंचमी के अवसर पर चाइना डोर का प्रयोग होता।इस डोर के कारण हर साल अनेको  लोग जख्मी होते है,वहीं कई लोगो की मौत भी हो जाती है।उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि यदि डिप्टी कमिश्नर पुलिस अधिकारिओ का आदेश ही जिले में लागू नहीं हो सकता तो फिर आम फरियादी की सुनवाई कैसे होती होगी।स्कूलों सार्वजनिक स्थानों पर चाइना डोर के दुष्प्रभाव बताने वाली सरकार इसका कारोबार करने वालों को क्यों नहीं पकड़ती।क्या हमारा प्रशासन इतना बेबस हो गया है कि वह इस डोर को बेचने वालों को पकड़ने में नाकाम है?नरेश पंडित ने कहा कि हर साल चाइना डोर लोगों को जख्म देती है और प्रशासन अगले साल लोहड़ी के कुछ दिन पूर्व चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर खानापूर्ति कर लेता है।जिन लोगों के घरों के चिराग बुझ गए हैं उनका क्या होगा।प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली देखे और मंथन करे कि आखिर वह क्यों चाइना डोर पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि  लोहड़ी पर जिले में लोगों द्वारा धूमधाम से त्यौहार मनाया जाता है।इस अवसर पर पतंगबाजी भी खूब होती है।इस मौके पर कानून की धज्जियां भी खूब उड़ाई जाती है।इस मौके पर चाइनाा डोर भी खूब बिकती है। दुकानदारों द्वारा सरेआम चाइन डोर बेचने पर तो कोई अधिकारी और ही किसी कर्मचारी इस ओर ध्यान देता है।इस कारण जहां लोगों को परेशानी होती है वहीं यह डोर पशुपक्षियों के लिए भी परेशानी का कारण बनती है।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रधान राजकुमार अरोड़ा,जिला मंत्री ओमप्रकाश कटारिया,सीनियर जिला उपप्रधान मंगत राम भोला,जिला उपप्रधान जोगिन्दर तलवाड़,गौ सुरक्षा प्रमुख विजय ग्रोवर,जिला उपप्रधान मोहित जस्सल,सोनू आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment