



बठिंडा। थाना सिविल लाइन पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश करते हुए दो लड़कियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 100 फीट रोड स्थित किंग सैलून एंड स्पा सेंटर में देह व्यापार हो रहा है। स्पा सेंटर चलाने वाले मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश देकर लुधियाना निवासी अजीत सिंह, बुढलाडा निवासी मनजिंदर सिंह, बठिंडा निवासी अमनदीप सिंह, हरियाणा के जिला सिरसा के गांव खारिया निवासी आदित्य के अलावा दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी बठिंडा शहर और जिले के एक गांव की लड़की से देह व्यापार करवाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।