तीसरी बार एसजीपीसी अध्यक्ष बने एडवोकेट हरजिंदर धामी

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी लगातार तीसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। चुनाव में कुल 137 मत पड़े, जिसमें धामी को 118 मत मिले। शिअद संयुक्त के उम्मीदवार बाबा बलबीर सिंह घुनस को 17 वोट मिले। राजिंदर सिंह मेहता को जनरल सेक्रेटरी चुना गया।

Leave a Comment