रेल डिब्बा कारखाना , कपूरथला में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 20 सितंबर

रेल डिब्बा कारखाना, कपूरथला में 14 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ाका आयोजन किया जा रहा है ।  14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल   ने संदेश जारी करके सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना सरकारी काम-काज यथा संभव हिंदी में करने का आग्रह किया । हिंदी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, हिंदी वाक् प्रतियोगिता, हिंदी संगोष्ठी तथा हिंदी क्विज का आयोजन किया जा रहा है । 14 सितंबर को हिंदी निबंध प्रतियोगिता, 15 सितंबर को हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, 19 सितंबर को हिंदी वाक् प्रतियोगिता तथा 20 सितंबर को हिंदी क्विज का आयोजन किया गया जिसमें रेल डिब्बा कारखाना  के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसी कड़ी में 21 सितंबर को हिंदी साहित्यिक संगोष्ठी तथा 22 सितंबर को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । दिनांक 25.09.2023 को वारिस शाह हॉल में हिंदी नाटकों का भी मंचन किया जाएगा ।

 

 

Leave a Comment