ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
चंडीगढ़ : पटवारी, कानूनगो और डीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने कलम छोड़ हड़ताल का ऐलान किया था। कर्मचारियों द्वारा 11 से 13 सितंबर तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया था जिसे लेकर सीएम मान ने कर्मचारियों को सीधी चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत मांगों या रिश्वतखोरी के मामलों में शामिल लोगों के लिए कलमबंद हड़ताल न करें।सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, जानकारी के मुताबिक पटवारी…कानूनगो.. किसी रिश्वत मामले में फंसे अपने एक साथी के हक में… और डीसी दफ्तर कर्मचारी अपनी निजि मांगो को लेकर आने वाले दिनो में कलम छोड़ हड़ताल करेंगे.. मैं बताना चाहता हूं कि कलम छोड़ हड़ताल करो लेकिन बाद में कलम आपके हाथों में देनी है या नहीं ये फैसला सरकार करेगी… हमारे पास बहुत पढ़े लिखे बेरोजगार मौजूद हैं जो आपकी कलम पकड़ने को तैयार बैठे हैं। पंजाब के लोगों को प्रताड़ित नहीं होने दिया जाएगा।