गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

 

 

लुधियाना : बदमाशों को पकडऩे के लिए सीआईए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सीआईए टीम ने अब लंबे समय से भगोड़े गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात जिंदी को पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिंदी और उसके साथियों ने 9 महीने पहले सीआईए स्टाफ पर स्विफ्ट कार चढ़ाने की कोशिश की थी। प्रभारी राजेश शर्मा ने बदमाश को पकडऩे के लिए टायर पर 2 फायर भी किए लेकिन बदमाश भाग निकला। बदमाश जिंदी डेढ़ साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार के दौरान जिंदी का पार्टी में काफी रुतबा रहा है। जिंदी ने 9 महीने पहले सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा था कि उसने पुलिस टीम पर पिस्तौल नहीं तानी थी। जिंदी के मुताबिक, उसे लगा कि शायद कोई गैंगस्टर है जो उसे निशाना बना रहा है। यही सोच कर उसने गाड़ी वहां से भगा दी। कांग्रेस सरकार के दौरान पुलिस ने जिंदी को कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन नेताओं के आशीर्वाद से पुलिस जिंदी तक नहीं पहुंच पाई। अब पंजाब में सरकार आम आदमी पार्टी की है, जो लगातार पुलिस के जरिए गैंगस्टरों पर नुकेल कस रही है।

 

 

 

Leave a Comment