-रमनदीप कौर ने पाया यूनिवर्सिटी की मैरिट लिस्ट में स्थान
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 27 जुलाई
हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला की छात्राओं ने गुरु नानक देव विश्विद्यालय द्वारा घोषित मई 2023 के बी.ए सेमेस्टर IV के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त करके कॉलेज का नाम रौशन किया । गर्व की बात है कि रमनदीप कौर सुपुत्री श्री सुखविंदर सिंह ने 605/800 अंको के साथ विश्वविद्यालय की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करके अपनी मेहनत व लगन का परिचय दिया और शानदार सफलता हासिल की । उल्लेखनीय है कि कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा । कु. रमनदीप ने इस अवसर पर हार्दिक खुशी व्यक्त करते हुए अपने अभिभावकों के आशीर्वाद और प्राध्यापकों के दिशा निर्देशों और सहयोग तथा संस्था के शैक्षिक, अनुशासनीय, सहयोगपूर्ण और आत्मीय परिवेश को इस सफलता का श्रेय दिया । कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने इस अवसर पर छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों की मेहनत तथा प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन की सराहना की ।