डिप्टी कमिश्नर द्वारा कपूरथला शहर में कूड़े के स्थाई समाधान के लिए तुरंत जगह ढूंढने के निर्देश

 

 

 

-नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम और डीडीपीओ को उपयुक्त जगह ढूंढने को कहा गया

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 27 जुलाई

डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम कपूरथला और डीडीपीओ को कपूरथला शहर में कूड़े की समस्या के जलद एवं स्थाई समाधान के लिए तुरंत एक उपयुक्त स्थान ढूंढन कर वहां कूड़े का निपटान सुनिश्चित करने के लिए कहा।आज यहां बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को कूड़ा ना उठाए जाने की समस्या से जूझना पड़ रहा है और इसका मुख्य कारण नगर निगम द्वारा कूड़ा के निपटारे के लिए स्थाई स्थान की व्यवस्था नहीं करना है। जिस संबंध में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों से दूर उपयुक्त स्थान का चयन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कूड़े से बीमारी का खतरा रहता है, इसलिए कूड़े का निपटारा सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए स्थान का चयन कर शीघ्र रिपोर्ट दी जाए ताकि लोगों को कूड़े की समस्या से स्थाई रूप से निजात मिल सके।मीटिंग के दौरान नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर, एसडीएम लाल विश्वास बैंस, डीडीपीओ हरजिंदर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment