



ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
नशे ने दो नौजवानों की जिंदगी लील ली। फिरोजपुर और खन्ना में नशे की ओवरडोज से दो युवकी की जान चली गई। खन्ना के माछीवाड़ा क्षेत्र में नशे की ओवरडोज से एक नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुख अमृत सिंह (23) गांव रूड़ेवाल के रूप में हुई है। उसका शव झाड़ियों से मिला। शव के पास खाली सिरिंज पड़ी थी। इससे शक है कि यह युवक की मौत ओवरडोज के कारण हुई है। जानकारी के अनुसार माछीवाड़ा के पास जी-2 एस्टेट में सुनसान जगह पर एक राहगीर ने झाड़ियों में एक बाइक खड़ी देखी।झाड़ियों में युवक पड़ा था। उसके पास खाली सिरिंज पड़ी थी। मुंह से झाग निकल रही थी और नाक से खून भी बह रहा था, राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। माछीवाड़ा में प्रोफेशनल डीएसपी मनदीप कौर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। शव के पास पड़ी सिरिंज समेत अन्य सामान भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।प्रोफेशनल डीएसपी मनदीप कौर ने कहा कि प्रारंभिक हालात से नशे की ओवरडोज से ही मौत लग रही है। बाइक से मृतक की पहचान की गई है। पुलिस परिवार वालों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। कुछ समय पहले भी खन्ना में नशे की ओवरडोज के कारण रोबिनप्रीत सिंह (30) निवासी गांव मानूपुर की मौत हुई थी और साथ ही खन्ना के शिवपुरी इलाके में एक नौजवान नशे की ओवरडोज के कारण बेहोश हो गया था। इसके बाद भी खन्ना पुलिस हरकत में नहीं आई। सिंथेटिक नशा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई।इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस नशा बेचने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही, जिसकी वजह से नौजवान नशे की चपेट में जा रहे हैं। सिंथेटिक नशा बेचने वाले लोगों पर नकेल कसी जानी चाहिए, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसी के घर का चिराग न बुझे। उधर, फिरोजपुर जिले के गांव छीना में नशे के सेवन से एक नौजवान (35) की मौत हो गई। मृतक उड़ीक सिंह (35) के परिजनों ने बताया कि उड़ीक बाइक मैकेनिक था। पिछले कई सालों से नशे की लत में फंस गया था। उसका इलाज करवाया जा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।