मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलियां मारकर युवक की हत्या

 

फगवाड़ा के गांव गंडवा में बुधवार रात तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर दी। हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान नवजोत कुमार (23) पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गांव गंडवा फगवाड़ा के रूप में हुई है। हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब सात बजे नवजोत कुमार अपनी एक्टिवा (पीबी 36 एच 5977) पर दूध लेने के लिए घर से निकला था। घर के पास ही मोटरसाइकिल पर आए तीन हमलावरों ने नवजोत कुमार को छह गोलियां मार दी, जो उसके सिर ,छाती कमर में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में रखवा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, हत्या पुराने मामले की रंजिश को लेकर की गई है। थाना सतनामपुरा के एसएचओ हरदीप सिंह के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही हैं। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

 

 

 

Leave a Comment