कनाडा में ओंटारियो के हिमलटन में पंजाबी मूल की 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या

कनाडा में ओंटारियो के हिमलटन में पंजाबी मूल की 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा मोहवाक कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रही थी। छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में की गई है। घटना उस समय हुई जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी। एक अज्ञात काली मर्सीडिज कार सवार ने उस पर गोलीबारी की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हरसिमरत दो कार सवारों के बीच हुई गोलीबारी का शिकार बनी। पुलिस ने बताया कि हरसिमरत सीने में गोली लगने के बाद मौके पर गिर पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी मौत हो गई। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एक गोली निकट एक घर की खिड़की पर भी लगी।

Leave a Comment