सड़क हादसों में कुल चार लोगों की मौत

फिरोजपुर में शुक्रवार को अलगअलग सड़क हादसों में कुल चार लोगों की मौत हुई है। पहले हादसे में एंबुलेंस और कार की टक्कर में महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। एंबुलेंस में कुछ लोग 16 वर्षीय किशोर का शव ले जा रहे थे। जीरा हलके के गांव लहरा रोही के पास एक स्विफ्ट कार ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस में सवार मृतक किशोर की चाची की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जीरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की नाजुक हालत देख उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी कार चालक को काबू कर लिया। जीरा निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि उसकी एंबुलेंस गुरविंदर सिंह चलाता है। गुरविंदर जीरा अस्पताल से मनिंदर (16) का शव लेकर एंबुलेंस में गांव नीले वाला जा रहा था। एंबुलेंस में मनिंदर के परिजन भी सवार थे। जैसे ही एंबुलेंस गांव लहरा रोही पहुंची तो एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी। परमजीत ने बताया कि कार चालक गुरमीत सिंह निवासी वकीला वाली को काबू कर लिया गया है। फिरोजपुर के थाना आरिफके के अंतर्गत गांव बगेवाला में छोटे कैंटर और बाइक की भिड़ंत में मांबेटे की मौत हो गई, जबकि जीरा में बाइक को कैंटर ने टक्कर में 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। उधर, पुलिस ने आरोपी चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक बलजीत कौर और उसका बेटा लवप्रीत सिंह (16) बाइक पर सवार होकर आरिफके से अपने गांव निहाला लवेरा जा रहे थे। जैसे ही गांव बगेवाला पहुंचे कि छोटे कैंटर (छोटा हाथी) ने बलजीत कौर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर लवप्रीत की मौत हो गई, जबकि अस्पताल पहुंचते ही बलजीत कौर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक जगसीर सिंह वासी कुंडे जिला फिरोजपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इसी तरह, जीरा में एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनिंदर (16) की मौत हो गई है। चाचा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उनका भतीजा मनिंदर जीरा में डेयरी पर काम करता है। बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था कि उसकी बाइक को कैंटर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मनिंदर की मौत हो गई है।

Leave a Comment