पेट्रोल पंप पर लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, गोली लगने से एक की मौत

अमृतसर के कस्बा मजीठा के गांव कालेर मंगत में रविवार देर रात एक पेट्रोल पंप पर आए कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी गौतम की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना मजीठा पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पेट्रोल पंप के मालिक तजिंदर सिंह लाठी ने बताया कि देर रात को बाइक पर कुछ युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे। उस समय पंप बंद कर दिया गया था। ऐसे में कर्मचारियों ने तेल भरने से इनकार कर दिया। इस बात से भड़के आरोपी युवकों ने पहले तो कर्मचारियों के साथ मारपीट की। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पिस्तौल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली उनके कर्मचारी गौतम निवासी उत्तर प्रदेश के सीने में जा लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment