नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ कलश एवं पोथी यात्रा से हुआ, श्रीराम के जयघोष से गूंजने लगा कपूरथला

 

कपूरथला, 11 अप्रैल

श्रीराम कथा के उपलक्ष्य में प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर से शाम 5 बजे निकाली कलश एवं पोथी यात्रा में श्री राम कथा श्रीमन्माध्वगौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य देवांशु गोस्वामी जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन वाले),विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। कलश एवं पोथी यात्रा का आरंभ प्राचीन श्री राधा कृष्ण रानी साहिबा मंदिर से किया गया, जो कि हनुमान मंदिर, श्री सत्य नारायण बाजार, शहीद भक्त ¨सह चौंक, सदर बाजार, जालौखाना चौंक से होते हुए निकली यह यात्रा राम कथा स्थल पर समाप्त हुई। इस कलश एवं पोथी यात्रा में समूह भक्तों और शहर निवासियों को श्रीराम कथा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कपूरथला वासियों को श्रीराम कथा की बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में हमें श्री प्रभु राम जी के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है ताकि इस संसार में आपसी भाईचारा व प्रेम कायम रहे। राम भक्तों ने जगह-जगह पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न भजन मंडलियों ने भजनों का गायन कर शामिल राम भक्तों को मंत्र-मुग्ध कर नाचने पर मजबूर कर दिया। पूरा माहौल श्रीराम के जयघोष से गूंजने लगा। जगह-जगह पर भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए। इस अवसर पर मंदिर वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान मोहित अग्रवाल व महासचिव शशि पाठक, वरुण शर्मा, अजीत कुमार, विक्रम गुप्ता, साहिल गुप्ता, वालिया, मोनू खन्ना, सुदेश अग्रवाल, जतिन जॅट, मोहित अग्रवाल,  सुभाष मकरंदी, चेतन सूरी, राकेश चोपड़ा, कुलदीप शर्मा,प्रकाश बठला, विक्की बठला, लवली बठला, विशाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल,  श्री सत्यनारायण मंदिर के नरेश गोसाई,  संदीप शर्मा, रोशन लाल सभ्रवाल,  सुदेश अग्रवाल, रणजीत सिंह खोजेवाल, चेतन सूरी, पवन धीर, विजय खौसला, प्रवीण गुप्ता, पार्षद मुनीष अग्रवाल, पवन कालिया के अलावा बड़ी संख्या में भक्तजन व गणमान्य शामिल थे।

 

 

 

 

Leave a Comment