लुधियाना में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आप नेता ने अपने साथियों के साथ किसी दूसरे की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा किया है। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आप नेता सरबजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया है। सरबजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू भुल्लर की पत्नी परमिंदरजीत कौर वार्ड-69 से नगर निगम चुनाव लड़ चुकी है। आरोपों के तहत सरबजिंदर सिंह ने हंबड़ा रोड पर स्थित कमर्शियल प्लाट पर कब्जा किया है। जब प्लाट के असली मालिकों को इसका पता चला तो उन्होंने बिट्टू के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। थाना पीएयू की पुलिस ने मामले की जांच के बाद मल्होत्रा रियालटी प्राइवेट लिमिटेड रानी झांसी रोड घुमारमंडी के डायरेक्टर क्रांति वढेरा की शिकायत पर पुलिस ने बिट्टू भुल्लर, राज कुमार और धर्मेंद्र मास्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है। क्रांति वढेरा ने पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसने हंबड़ा रोड पर एक व्यापारिक और रिहायशी प्रोजेक्ट बनाया है। आरोपी बिट्टू भुल्लर, राज कुमार और धर्मेंद्र ने उक्त जगह पर कब्जा कर लिया। इसके बारे में उन्हें पता चला तो वह अपने साथियों सहित प्लाट पर पहुंचे। जहां तीनों आरोपी अपने बाकी साथियों के साथ कब्जा किया हुआ था। इसके बाद क्रांति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी आप नेता बिट्टू भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपी बिट्टू भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपी अभी फरार हैं। बिट्टू भुल्लर से पूछताछ कर फरार आरोपियों की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है। बिट्टू भुल्लर की पत्नी वार्ड 69 से आम आदमी पार्टी की तरफ से नगर निगम चुनाव लड़ चुकी है और वह कांग्रेसी उम्मीदवार दीपिका सन्नी भल्ला से हार गई थी।