मानव तस्करी गिरोह में कनाडा के कॉलेजों और भारतीय संस्थाओं की भूमिका जांची जा रही: ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मानव तस्करी के जरिये कनाडा की सीमा से भारतीय लोगों को अमेरिका भेजने से संबंधित धन शोधन से जुड़े मामले में कनाडा के कुछ कॉलेजों और कुछ भारतीय संस्थाओं की संलिप्तता की जांच कर रहा है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच गुजरात के डिंगुचा गांव के रहने वाले चार सदस्यीय भारतीय परिवार की मौत से जुड़ी है, जो 19 जनवरी, 2022 को अवैध रूप से कनाडाअमेरिका सीमा पार करने की कोशिश करते समय अत्यधिक ठंड के कारण मारे गए थे।ईडी ने मुख्य आरोपी भावेश अशोक भाई पटेल और कुछ अन्य के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की।पटेल और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने मानव तस्करी का अपराध करके लोगों (भारतीयों) को अवैध रूप से कनाडा के माध्यम से अमेरिका भेजने की एक सुनियोजित साजिश रची थी।एजेंसी की जांच में पहले पाया गया था कि इस मानव तस्करी गिरोह के हिस्से के रूप में आरोपी ने कनाडा स्थित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अवैध रूप से अमेरिका जाने के इच्छुक लोगों के लिए प्रवेश की व्यवस्था की थी।

Leave a Comment