लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आम नागरिकों पर बढ़ती महंगाई के असर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और इसकी तुलना ‘कुंभकरण‘ से की। गिरि नगर के सब्जी बाजार की हाल की यात्रा के दौरान, गांधी ने गृहिणियों से बात की जिन्होंने बताया कि कैसे बढ़ती कीमतें उनके दैनिक जीवन को बाधित कर रही हैं। स्थिर आय और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती लागत के कारण होने वाले संकट पर प्रकाश डालते हुए, गांधी ने सरकारी जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए नागरिकों से अपने मुद्रास्फीति के अनुभवों को साझा करने का आह्वान किया। राहुल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि “लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये!” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट – कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दो साल में सबसे कम 5.4 फीसदी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक प्रगति नहीं कर सकती जब तक इसका लाभ कुछ अरबपतियों तक सीमित न हो जाए, जबकि किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग और गरीबों को आर्थिक संघर्ष का सामना करना पड़ता रहे। राहुल ने एक्स पर लिखा कि भारत की जीडीपी विकास दर दो साल में सबसे कम 5.4% पर आ गई है। बात स्पष्ट है – भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक प्रगति नहीं कर सकती जब तक इसका लाभ केवल मुट्ठी भर अरबपतियों को मिल रहा है और किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग और गरीब विभिन्न आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आलू और प्याज की कीमतें करीब 50 फीसदी बढ़ने से खुदरा महंगाई दर 6.21 फीसदी हो गई है और रुपया गिरकर 84.50 पर पहुंच गया है।