



ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 23 सितंबर:
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की लोकपक्षीय और विकासमुखी नीतियों के कारण पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने विभिन्न संपत्तियों की ई–नीलामी के माध्यम से करीब 6 करोड़ 6 लाख 8 हजार रुपये कमाए हैं,जो 11/4/2024 को हुई थी।इस सबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने बताया कि यह ई–नीलामी 11/4/2024 को हुई थी और इसमें आवासीय0 प्लॉट,दुकानें और अन्य संपत्तियां शामिल थी।इस शानदार सफलता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के तहत काम कर रहे विकास प्राधिकरणों ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को अपनी सपनों की संपत्तियां खरीदने का अवसर प्रदान किया।इंडियन ने आगे कहा कि इन संपत्तियों की नीलामी के प्रति आम जनता,विशेषकर आवासीय प्लॉट के इच्छुक और व्यापार शुरू करने की योजना बना रहे लोगों ने विशेष रुचि दिखाई।उन्होंने बताया कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में शहर की विभिन्न स्कीमों में पड़ती कॉमर्शियल और रिहायशी प्रॉपर्टियों की नीलामी के दौरान ट्रस्ट ने 15 प्रॉपर्टीज को बेचने के लिए लगाई गई ईनीलामी में बोलियां लगवाई, जिसमें से कई लोगो ने बोलियां लगाईं।15 जायदादों को ट्रस्ट ने बेच दिया।इस बोली के जरिए ट्रस्ट ने करीब 6 करोड़ 6 लाख 8 हजार रुपये जुटाए हैं।ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने बताया ई बोली में अब लोग हिस्सा लेने लगे हैं।इससे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लग गया है।इंडियन ने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट कपूरथला की ओर से शहर का सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रस्ट की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पारदर्शी नीति के अंतर्गत नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय की ओर से ई–नीलामी करवाई गई है,जिसमें शहर वासियों के लिए खास तौर पर जायदाद की कीमत भी घटाई गई थी।इस अवसर पर ईओ कीलजीत कौर,एसडीओ मनप्रीत सिंह,जेई राज कुमार आदि उपस्थित थे।