रायकोट के गांव बसरांव में बुधवार रात किसान कमलजीत सिंह बिल्लू (55) की उसके बेटे और भतीजे के सामने ही हत्या कर दी गई। थाना सदर रायकोट की पुलिस ने बिल्लू का खून से सना शव रात 11 बजे के करीब आरोपी किसान हरनेक सिंह सेखों के खेतों में पानी वाली मोटर की इमारत के पास से बरामद किया है। बिल्लू की हत्या कर आरोपी हरनेक सिंह सेखों और उसका नौकर भाग गए हैं। आरोपी हरनेक सिंह सेखों अपनी जमीन के सटी बिल्लू की करीब चार एकड़ जमीन खरीदना चाहता था, लेकिन बिल्लू जमीन का उसे देने को तैयार नहीं था। इसी बात से गुस्साए किसान हरनेक सिंह सेखों ने अपने नौकर विकास लाल यादव के साथ मिलकर बिल्लू की हत्या कर दी। आरोपियों ने बिल्लू के बेटे जसप्रीत सिंह और भतीजे इंदरजीत सिंह के सामने ही तेजधार हथियार से उसके सिर, कान, बाजू पर कई वार किए। पुलिस ने मृतक के बेटे जसप्रीत सिंह के बयान पर हरजीत सिंह सेखों गांव फुल्लांवाल (लुधियाना) और नौकर बिहार के मुज्जफरनगर के विकास लाल यादव के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि हरजीत सिंह सेखों उनकी जमीन खरीदने के लिए लगातार दबाव बना रहा था, लेकिन वे जमीन बेचना नहीं चाहते थे। बुधवार रात कमलजीत सिंह बिल्लू बाइक पर खेत पर गए थे। रात 10 बजे तक वह वापस नहीं आया तो अपने जसप्रीत अपने ताया के बेटे इंदरजीत सिंह को साथ वहां पहुंचा। वहां हरनेक सिंह सेखों ने कमलजीत सिंह बिल्लू को पकड़ हुआ था और उनका नौकर विकास यादव हथियार से वार कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद विकास लाल यादव गांव छन्ना के रास्ते अहमदगढ़ मंडी की तरफ से फरार हो गया। उसका बैग भी रास्ते में मिला है। पुलिस को बैग से हथियार भी मिले हैं, लेकिन कत्ल किस से किया गया इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक की पत्नी वीरपाल कौर और बेटे जसप्रीत ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है