लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे में समाजवादी पार्टी को 37 सीटें जबकि भाजपा को 33 सीटें मिली। भाजपा को 2024 के आम चुनाव में पिछली बार की तुलना में 29 सीटों का नुकसान हुआ। इसके बाद रिजल्ट आने के बाद से यूपी सरकार एक्शन मोड में आ गई है और 48 घंटे के अंदर कई बड़े फैसले लिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 जून को सभी अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पूरा जोर सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने पर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने अफसरों से कहा- नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू की गई, उसका उपयोग करें। चयन आयोग से संपर्क बनाएं, त्रुटिपूर्ण आवेदन न भेजें। चुनावी रिजल्ट के बाद प्रदेश के 13 जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 16 मुठभेड़ हुई। इसमें 2 बदमाश ढ़ेर हो गए जबकि 16 बदमाश घायल हो गए। 5 जून को पुलिस ने जौनपुर में 1 लाख के इनामी बदमाश प्रिंस सिंह को मार गिराया। प्रिंस पर हत्या-लूट और डकैती के 37 मुकदमे दर्ज थे। 6 जून को मुजफ्फरनगर में 2 लाख का इनामी बदमाश निलेश राय पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। मुठभेड़ में उसके सीने में गोली लगी, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला मुठभेड़ में क्या हुआ
अंबेडकर नगर 5 जून को मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हुए, एक सिपाही भी घायल।
सीतापुर 6 जून को 25 हजार के इनामी बदमाश को पैर में गोली मारी। उस पर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज।
मेरठ 5 जून को होमगार्ड से लूटपाट करने वाले 2 लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़। दोनों के पैर में गोली लगी।
बिजनौर 5 जून की रात हुई मुठभेड़ में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के शूटर को पैर में गोली मारी।
जालौन 6 जून को 2 एनकाउंटर हुए, 3 बदमाश घायल। 6 ने सरेंडर किया।
शामली 5 जून की रात पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में गोली लगी।
गाजियाबाद 5 और 6 जून को 2 एनकाउंटर हुए। 2 अपराधियों को गोली लगी।
रामपुर 6 जून को जाफराबाद के जंगल में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। उस पर कई केस दर्ज हैं।
बरेली 5 जून को केंद्रीय विद्यालय के पास बदमाश और पुलिस में मुठभेड़। बदमाश घायल।
मेरठ 6 जून स्वीमिंग पूल में हत्या करने वाले दमाश से मुठभेड़। पैर में गोली लगी।
अलीगढ़ 6 जून की रात गो तस्कर का पुलिस ने एनकाउंटर किया। पैर में गोली लगी।
3- 61 पुलिसकर्मी सस्पेंड-लाइन हाजिर
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया गया। आंकड़ों के मुताबिक, 61 पुलिसकर्मी सस्पेंड और लाइन हाजिर किए गए। यहां देखें डाटाज्
जिला क्या मामला था
हापुड़ एक निरीक्षक, 10 दरोगा समेत 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया। सभी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप था।
कानपुर रेप, वसूली और घूसखोरी में फंसे 8 दरोगा और 3 सिपाही सस्पेंड।
गाजियाबाद कानून व्यवस्था में लापरवाही पर एक थानाध्यक्ष सस्पेंड और 11 सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर हुए।
जालौन चुनाव में लापरवाही बरतने पर चुर्खी थानाध्यक्ष, दरोगा और 4 सिपाही सस्पेंड।
गोरखपुर काम में लापरवाही बरतने पर पिपराइच थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए।
4- सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक का आदेश
सीएम योगी ने बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक और स्ट्रीट डॉग पर कहा, “सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करें. सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराएं। नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट न होने पाए। स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें।”
5- बिजली कटौती रोकने के आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा, “तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है, ऐसे में पूरे प्रदेश में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली तभी कटे, जब बहुत जरूरी हो। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए। अधिकारी फोन अटेंड करें, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए, यदि ऐसा हो तो वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।”