डाक स्कीमों प्रति जागरूकता के लिए स्पेशल ड्राइव का आयोजन

एक से 30 मार्च तक 290 डाक घरों में किया जा रहा जागरूक

 

डाकघर की आकर्षक स्कीमों का लाभ उठाएं लोग: संजीव कुमार चुघ

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 7 मार्च :  

कपूरथला। ‘मेरा दोस्त, इंडिया पोस्ट’ के नारे को बुलंद करने के उद्देश्य से मुख्य डाकघर कपूरथला की ओर से स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत भारतीय डाकघर विभाग से संबं​धित तमाम स्कीमों के बारे में जानकारी दी जा रही है, वहीं कपूरथला डिवीजन अधीन आने वाले सभी डाकघरों में इन स्कीमों के प्रति लोगों को आक​र्षित किया जा रहा है। जिससे वह इन स्कीमों का अ​धिक से अ​धिक लाभ उठा सकें।

कपूरथला डिवीजन के मॉल रोड ​स्थित मुख्य डाकघर के सुपरिंटेंडेंट पोस्ट संजीव कुमार चुघ और इंस्पेक्टर पोस्ट अमन मेहता ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के निर्देश पर एक से 30 मार्च तक स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। इसमें कपूरथला डिवीजन अधीन आते कपूरथला सब-डिवीजन, नकोदर सब-डिवीजन और फगवाड़ा सब-डिवीजन के अंतर्गत 235 ब्रांच आफिस और 55 सब-आफिस में एक से 9 मार्च तक मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) टाइम डिपॉजिट (टीडी), 11 से 16 मार्च तक प​ब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और रेकरिंग डिपॉजिट (आरडी), 18 से 23 मार्च तक सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसए) 26 से 30 मार्च तक सेविंग बैंक (एसबी) और सीनियर सिटीजन स्माल सेविंग (एससीएसएस) के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की जा रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इन स्कीमों के आकर्षक ब्याज दरों का लाभ उठा सकें। इन स्पेशल ड्राइव का उद्देध्य लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से उक्त स्कीमों पर बेहद ज्यादा ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है। इसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लोग अपने समीपवर्ती डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Leave a Comment