ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 24 फरवरी : रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक तरफ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 44 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में आज चार मैच खेले गए I इन मैचों में उत्तर रेलवे नई दिल्ली , दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता, पश्चिम रेलवे मुंबई और मध्य रेलवे मुंबई की टीमें विजयी रहीं I
आज खेले गए पहले मैच में पश्चिम रेलवे मुंबई ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को 8-0 से हराया I मुंबई की टीम ने पहले क्वार्टर में एक , दूसरे क्वार्टर में दो , तीसरे क्वार्टर में तीन और चौथे क्वार्टर में दो गोल किए I नवनीत कौर ने तीन , मारियाना कुजूर और नीरज राणा ने 2-2 और पिंकी देवी ने एक गोल किया I दूसरे मैच में मध्य रेलवे मुंबई की टीम ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग को 2-0 से हराया I मध्य रेलवे की योगिता बोरा ने दूसरे ही मिनट में फील्ड गोल करके टीम को बढ़त दिला दी I दूसरे क्वार्टर मैं प्रीति दुबे ने एक और फील्ड गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया I आज के तीसरे मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली में उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर को 5-0 से हराया I उत्तर रेलवे ने दूसरे क्वार्टर में दो और चौथे क्वार्टर में तीन गोल किए I नई दिल्ली की टीम की तरफ से भारती ने दो और नेहा ,चेतना और मंजू ने एक-एक गोल किया I आज के आखिरी मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता ने मेज़बान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को 4-0 से हराया I कोलकाता की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले ही क्वार्टर में तीन गोल कर दिए I दूसरे क्वार्टर में एक और गोल करके कोलकाता की टीम 4- 0 से आगे हो गई I बाद में आर सी एफ की टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया पर स्कोर के अंतर को कम ना कर सकी I विजयी टीम की तरफ से संगीता कुमारी ने दो जबकि दीपिका सोरेंग और सलीमा टेटे ने एक-एक गोल किया I
26 फरवरी को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे I पहले सेमीफाइनल में मध्य रेलवे मुंबई का मुकाबला उत्तर रेलवे नई दिल्ली से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता का मुकाबला पश्चिम रेलवे मुंबई से होगा I 27 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा I आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के पदाधिकारी, वर्तमान और भूतपूर्व हॉकी खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे I