रेल डिब्बा कारखाना में आयोजित अन्तर क्लब वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आर पी एफ की टीम विजयी

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

रेल डिब्बा कारखाना कपूरथला के  महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम में  आज इंटर क्लब वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ  I फाइनल में  रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीम ने  वर्कर क्लब को  दो सेटों में  25-24, 25-17 से हराया  I

फाइनल मैच के बाद  पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसकी अध्यक्षता  रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक श्री एस श्रीनिवास ने की जिसमें उन्होंने  विजेता  और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की और खिलाडियों को सम्मानित किया I इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल डिब्बा कारखाना न सिर्फ विभिन्न प्रकार के रेल डिब्बे बनाने में अग्रणी है बल्कि खेलों में भी उसने विशेष ख्याति अर्जित की है I इसके लिए बहुत ही शानदार खेल संरचना उपलब्ध है जिसके कारण कर्मचारी खेलों के प्रति बहुत ही उत्साहित हैं जिसका दृश्य  इस टूर्नामेंट के आयोजन से देखने में मिला I

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेल डिब्बा कारखाना  खेल संघ के सभी पदाधिकारी , वरिष्ठ अधिकारी , विभिन्न युनियनों और संगठनों के पदाधिकारी और भारी गिनती में खेल प्रेमी भी उपस्थित थे I

यह टूर्नामेंट लीग पैटर्न के आधार पर खेला गया और इस में रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स, वर्कर क्लब, सुपरवाइज़र क्लब, नेटमास्टर क्लब और अटैकर्स स्क्वाड क्लब ने भाग लिया I लीग में शीर्ष और दुसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच आज फाइनल मैच खेला गया I

 

 

 

 

 

Leave a Comment