-स्कूल विकास के लिए एक लाख देने की घोषणा
-एनडीए में जाना लक्ष्य होना चाहिए: गुरमीत सिंह खुड्डियाँ
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला , 22 अक्तूबर : सैनिक स्कूल की 60वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज सभ्याचारक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ एंव डीआईजी (पीएपी) राजपाल सिंह संधू शामिल हुए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के दिन सभी छात्रों ने मार्च पास्ट, एरोबिक्स डिस्प्ले, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट, जिमनास्टिक डिस्प्ले, बैंड डिस्प्ले तथा भांगड़ा प्रदर्शन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए । अपने भाषण में विशेष अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियाँ ने स्कूल के विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी जिस लक्ष्य प्राप्ति के लिए यहाँ आए हो उसको प्राप्त करके ही जाना। मुझे उम्मीद और विश्वास है कि आप लोग एनडीए जाकर पंजाब का नाम रौशन करोगे। उन्होंने कहा कि यहाँ पढ़ने वाले भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए वधाई दी और चुस्त तथा दृढ़ व्यवस्था के लिए स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कैबिनेट मंत्री ने के स्कूल के विकास के लिए अपने फंड से एक लाख की राशि देने की घोषणा की। जबकि सैनिक स्कूल कपूरथला के ‘ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ‘ के प्रेसिडेंट राजपाल सिंह संधू ने बेस्ट गर्ल्स एथलीट आरुशी को 2100 , होल्डिंग हाउस के बेस्ट एथलीट सिद्धार्थ को 2100, जूनियर हाउस के बेस्ट एथलीट अंश चौधरी को 2100 तथा सीनियर हाउस के बेस्ट एथलीट सुगल को 3100 बतौर इनाम देने की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ हाउस का खिताब जहाँ होल्डिंग हाउस में नलवा हाउस को मिला, जूनियर हाउस में मोतीलाल हाउस को मिला वहीं सीनियर हाउस में भगत हाउस को मिला । इसी तरह बेस्ट हाउस इन ड्रिल कंपटीशन में खिताब होल्डिंग हाउस में रंजीत हाउस को, जूनियर में टैगोर हाउस को तथा सीनियर वर्ग में तिलक हाउस को मिला ।इसके पहले मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने विशेष अतिथि का स्वागत किया । प्रधानाचार्या ने कहा कि विशेष अतिथिगण अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में आए हैं, इसके लिए हम सब उनका आभार व्यक्त करते हैं । कार्यक्रम में कर्नल राजदीप पड्डा, विंग कमांडर प्रीतम चौधरी, विंग कमांडर दीपिका रावत, मेजर जेबीएस बेग तथा जसवीर सिंह, विपन आजाद, डाक्टर विपन सैनी,रवि राज भुल्लर आदि मौजूद थे। अंत में स्कूल की उप प्रधानाचार्या विंग कमांडर दीपिका रावत ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।समापन के दिन संपन्न हुए खेलों में 200 मीटर (होल्डिंग हाउस) में सिद्धार्थ ( नलवा) ने पहला, मयंक राज (नलवा) ने दूसरा और सुशांत (नलवा) ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह 4 × 100 मी दौड़ (गर्ल्स) में हरसिमरत (सुभाष) ने पहला, सुहाना ने दूसरा और ओसियन ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 × 100 मीटर (जूनियर) में सुधांशु भास्कर (मोतीलाल ) पहले, सूरज ( टैगोर ) दूसरे और जशनदीप सिंह (लाजपत) तीसरे स्थान पर रहे। 4 × 400 रिले (सीनियर)में भगत हाउस पहले, आजाद हाउस दूसरे और तिलक हाउस तीसरे स्थान पर रहे । 100 मीटर (सीनियर ) में विवेक कुमार ( सरोजिनी) पहले, रंजन (भगत हाउस) दूसरे और मनजीत शर्मा (सरोजिनी ) तीसरे स्थान पर रहे । 100 मीटर (जूनियर) में अंश चौधरी ( मोतीलाल) पहले, गुरजोत सिंह (लाजपत) दूसरे और कुणाल चिब ( टैगोर) में तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मी (गर्ल्स) में आरुषि (सुभाष) ने पहला, शांभवी ने दूसरा और दीक्षा ने तीसरा स्थान हासिल किया।