ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 27 सितंबर । भाजपा हाईकमान की ओर से पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता कपूर चंद्र थापर को भाजपा का िजला महासचिव नियुक्त किया गया। जिस पर वरिष्ठ नेता कपूर चंद्र थापर ने पार्टी हाईकमान व िजला प्रघान रंनजीत िसंह ख्ोजेवाल का तहदिल से धन्यवाद किया। कपूर चंद्र थापर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है। उसे वह पूरी ईमानदारी व लगन से निभाएंगे। पार्टी द्वारा जब भी उन्हें कोई भी कार्य सौंपा गया तो उन्होंने तन मन के साथ निभाकर पार्टी को मजबूती प्रदान की। वरिष्ठ नेता कपूर चंद्र थापर जमीन से जुड़े एक कर्मठ कार्यकर्ता माने जाते है जिन्होंने हमेशा संगठन की मजबूती को सबसे ज्यादा तरजीह दी है। यही वजह है कि आज उन्हें भाजपा का िजला महासचिव में स्थान मिला है।