रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम बनी चैंपियन, 67 वीं ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप संपन्न

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

कपूरथला, 21 सितंबर

रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला ने एक बार फिर से ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया है ।आर सी एफ के गोल्फ कोर्स में आज संपन्न हुई 67 वीं ऑल इंडिया रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप  के आज आखरी दिन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की  टीम 434  स्ट्रोक्स  के साथ प्रथम स्थान पर रही  । कल पहले राउंड के बाद भी आर सी एफ   की  टीम 212  के स्ट्रोक्स  के साथ प्रथम स्थान पर चल रही थी । यह तेहरवां अवसर है जब  आर सी एफ ने इस प्रतियोगिता को जीतने का श्रेय प्राप्त किया है ।उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर  की टीम ने 464  के स्ट्रोक्स  के साथ फर्स्ट रनर्सअप स्थान प्राप्त किया जब की चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, चितरंजन  की टीम ने भी 464  स्ट्रोक्स  अर्जित किए मगर आज दूसरे दिन जयपुर की टीम द्वारा उस से कम स्कोर लेने पर उसे  सेकण्ड रनर्स अप स्थान प्रदान किया गया  ।इस अवसर पर आर सी एफ के महाप्रबंधक श्री अशेष अग्रवाल  द्वारा पुरस्कार वितरत किये गए I श्री आर के वर्मा के नेतृत्व में युवराज सिंह, जगमोहन सिंह और रणधीर सिंह आधारित आर सी एफ टीम ने टी एस रसेल  कप महाप्रबंधक से प्राप्त किया । इसके इलावा सबसे लम्बी ड्राइव  और पिन के नज़दीक प्रतियोगिता को आर सी एफ के युवराज सिंह ने जीतने का श्रेय हासिल किया । युवराज सिंह को  135  के ग्रॉस स्कोर के लिए बेस्ट गोल्फर का अवार्ड भी दिया गया I उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के गिरिराज सिंह को 145  ग्रॉस स्कोर के लिए फर्स्ट रनर्सअप और उत्तर मध्य रेलवे के अमित कुमार  को 146  ग्रॉस स्कोर के लिए सेकण्ड रनर्सअप  पुरस्कार दिए गए Iआज पुरस्कार वितरण समारोह में आर सी एफ महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुरभि अग्रवाल , प्रिंसिपल   चीफ मैकेनिकल  इंजीनियर श्री अरुण कुमार जैन , आर सी एफ र्स्पोटस एसोसिएशन के प्रधान श्री जी एस हीरा , आनरेरी जनरल सेक्रेटरी श्री ऋषि लाल,   सभी वरिष्ठ अधिकारी  तथा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड तथा  आर सी एफ खेल संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे  । इस अवसर पर आर सी एफ  के भूतपूर्व महाप्रबंधक  श्री एस के सूरी भी विशेष रूप से उपस्थित थे  ।समारोह की समाप्ति  पर  श्री अशेष अग्रवाल ने गोल्फ प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना की और खिलाडियों द्वारा दिखाए गए खेल कौशल की भरपूर प्रशंशा की । उन्होंने कहा की आर सी एफ गोल्फ कोर्स का शुमार देश के  बेहतरीन गोल्फव कोर्सों में  होता है जोकि 115 एकड़ के क्षेत्र में बहुत ही प्राकृतिक स्थल के बीच है।  आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष श्री जी एस हीरा ने सभी विभागों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किये । उन्होंने कहा कि बढ़िया मेज़बानी प्रबंधन के कारण आर सी एफ के लिए इस चैपिंयनशिप की  मेजबानी का यह 12 वां अवसर था जो की सभी के सहयोग से अत्यंत सफल रहा ।

 

 

 

Leave a Comment