ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 05 सितंबर हिन्दू कन्या कॉलेज, कपूरथला में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित करने और विद्यार्थियों के लिए अपने जीवन में शिक्षक के सम्मानजनक स्थान को पहचानने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर डॉ. जसदीप कौर, असिस्टेंट प्रो. पंजाबी विभाग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का स्थान सदैव ऊँचा माना गया है । जीवन में माता-पिता के साथ-साथ गुरु के आदरपूर्ण स्थान को पहचान कर उनके साथ से हम जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो पाते हैं। कॉलेज प्राचार्या डॉ. अर्चना गर्ग जी ने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक का आशीर्वाद, साथ और मार्गदर्शन पाने के लिए उनके प्रति समर्पण का भाव आवश्यक है । उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा ही प्रदान नहीं करता बल्कि शिक्षक हमें बिना किसी स्वार्थ के सफलता का रास्ता दिखाते हैं, चरित्र व व्यवहार की शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और जीवन में हमेशा उचित मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित भी करते हैं। डॉ. ऋतु गुप्ता, को-ऑर्डिनेटर, आईक्यूएसी ने कार्यक्रम की मेज़बानी की । इस अवसर पर डॉ. कुलविन्दर कौर, कन्वीनर, नैक स्टीयरिंग कमेटी, एकेडेमिक इंचार्ज श्री संजीव भल्ला सहित समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित हुआ