एसएचओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलजीत सिंह के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

जालंधर  : दो भाइयों के ब्यास नदी में खुदकुशी करने के मामले में तलवंडी चौधरी के थाने में एसएचओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलजीत सिंह के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि मृतकों के चचेरे भाई मानवदिप सिंह ढिल्लों ने भी मामला दर्ज होने की जानकारी साझा की है। थाना तलवंडी चौधरी के मुंशी जसकरण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले से दी हुई दरख़ास्त के तहत आरोपियों पर धारा 306, 506, 34, के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।एसएचओ नवदीप सिंह की तरफ से जशनवीर और मानवजीत को थाने के अंदर प्रताड़ित किया गया था और मारपीट भी। अपनी बेइज्जती महसूस करते हुए जशनवीर ने गोइंदवाल साहब के ब्यास दरिया में छलांग लगा दी थी। भाई को बचाने के चक्कर में मानव जीत भी उसके पीछे दरिया में कूद गया था। यह सब कुछ भाई मानव दीप के सामने हुआ।उसी के बयानों के आधार पर गांव तलवंडी चौधरियां में पहले शिकायत दर्ज करवाई गई थी। दोनों भाइयों की बॉडी मिलने के कारण पुलिस एसएचओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। लेकिन बीते दिन जशनवीर की बॉडी तलवंडी चौधरी के पास ब्यास दरिया में से मिल गई। जिसके बाद एसएचओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी बलजीत सिंह के खिलाफ परिवारिक मेंबरों के एडवोकेट सरबजीत सिंह ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया।बता दें कि परिवार को इंसाफ मिलते देख शनिवार शाम जालंधर शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया। जिसके बाद शनिवार शाम 5 बजे छोटे भाई जशनवीर का शव गांव मंड के पास मिलने के बाद थाने के एसएचओ नवदीप सिंह अन्य मुलाजिमों पर मामला दर्ज किया गया। बता दें कि बड़े भाई मानवजीत का शव नहीं मिला है। जिसकी तलाश फिलहाल जारी है।

Leave a Comment