-देश की निर्धन वर्ग की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति मिलेगी–भाजपा
-बोले,मोदी सरकार के इस फैसले से विपक्ष में मची खलबली
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
कपूरथला, 30 अगस्त केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश की जनता के लिए एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपए कम करने के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा ने कहा कि रक्षा बंधन के त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर हमारी बहनों बेटियों माताओं को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।इससे देश के 33 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता परिवारों को फायदा मिलेगा।शारदा ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटने का फैसला भी लिया है।जिससे देश की निर्धन वर्ग की महिलाओं को धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति मिलेगी और वह बेहतर माहौल में अपने घर की रसोई तैयार कर सकेंगी।उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम करने का ऐलान के साथ ही सामान्य उपभोक्ताओं को 200 रुपए की कमी के साथ ही उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाले 200 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है।शारदा ने कहा कि यह काफी हर्ष का विषय है कि उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।देश में अब तक 9.5 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन मोदी सरकार दे चुकी है।शारदा ने कहा कि आज देश के लगभग हर घर में एलपीजी कनेक्शन हैं यानि लगभग 33 करोड़ कनेक्शन हैं।उन्होंने कहा कि 2014 में एलपीजी के कनेक्शन लगभग 9 करोड़ थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार पदभार संभाला था। तब से लेकर आज तक महिलाओं के लिए दिए जाने गैस कनेक्शन में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है।शारदा ने कहा कि विपक्ष में मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर खलबली मच चुकी है।उन्हें जनता के लिए खुशी नहीं है बल्कि यह दुख है कि मोदी सरकार यह सराहनीय कदम कैसे उठा रही है।