ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
नई दिल्ली – भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया। भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में रही। उसने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को ही आठ विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने बारिश से प्रभावित हुई पारी में संशोधित लक्ष्य को 3.3 ओवर में हासिल कर लिया। दृष्टिबाधितों के लिए क्रिकेट की शुरुआत इस साल इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड गेम्स में हुई। ये विश्व गेम में पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।