अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश, 350 करोड़ विदेश भेजने के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

 

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर हवाला के जरिए 300 से 350 करोड़ विदेश भेजने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लुधियाना के रहने वाले मनी कालरा (31) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्रग्स बेचकर करोड़ों रुपये अलगअलग फर्जी कंपनियों के माध्यम से भारत से यूएई भेजता था। एएनटीएफ आरोपी मनी और उसके पिता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवा रखा है। एसपी सिटी मृदुल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले दिनों 78 लाख रुपये, 200 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल के साथ छह ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक आरोपी चंदन ने पूछताछ में खुलासा किया कि ड्रग मनी को ऑस्ट्रेलिया में बैठे ड्रग्स तस्कर सिमरन के कहने पर पंजाब के लुधियाना के हवाला ऑपरेटर मनी कालरा को देता था।78 लाख रुपये की ड्रग मनी भी मनी कालरा को पहुंचाई जानी थी। उसने हाल ही में 6.50 लाख रुपये मनी कालरा को दिए थे। सख्ती से पूछताछ में खुलासा किया कि ड्रग्स मनी पहले कालरा को दी जाती है, जो मुख्य सप्लायरों को भेजता है।मनी कालरा ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता सुरेंद्र कालरा और भाई सनी कालरा भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के लिए कम कर रहे थे। बॉर्डर पार से आने वाली ड्रग्स के बेचे जाने के बाद उससे मिलने वाली रकम को वह हवाला के जरिए भारत से यूएई भेजता था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मनी कालरा ने इंपैक्स समेत कई अन्य नामों से फर्जी कंपनियां बना रखी थीं।इसी तरह विदेश में बैठे उसके भाई सनी कालरा ने वहां जाली कंपनियां बना रखी हैं। इन जाली कंपनियों के जरिए समान का आर्डर कर पैसे ट्रांसफर किए जाते थे जबकि हकीकत में कंपनी में तो कुछ बनता था और ही कुछ सप्लाई होता था। इस तरह से आरोपी मनी कालरा ने 300 से 350 करोड़ की ड्रग मनी भारत से यूएई इन्हीं जाली कंपनियों के माध्यम से हवाला के जरिए भेज चुका है।पुलिस के मुताबिक पंजाब के साथ ट्राइसिटी में सप्लाई की जा रही हेरोइन पाकिस्तान से भारत में अटारी और अन्य सीमांत इलाकों के जरिए लाई जाती थी। यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन और नदियों के जरिए प्लास्टिक बोतलों में ड्रग्स मंगवाता था। गिरोह आपस में बातचीत के लिए व्हाट्सएप और वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था। पुलिस के मुताबिक हवाला के माध्यम से यूएई और वहां से पाकिस्तानी तस्करों तक ड्रग मनी पहुंचाई जाती है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हवाला के जरिए करोड़ों की ड्रग्स मनी यूएई के रास्ते इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट तक पहुंचाते थे। आशंका है कि करोड़ों की ड्रग मनी का इस्तेमाल टेरर फंडिंग में भी किया गया होगा।

 

 

 

 

Leave a Comment