ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
अमृतसरः जिले के एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां UK में सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। उनसे तकरीबन 2 घंटे पूछताछ की गई है। इसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई है। फिलहाल उनसे क्या पूछताछ की गई, और उन्हें क्यों रोका गया, इसके बारे में अभी सीनियर अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। बता दें कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-118 में बर्मिंघम से अमृतसर पहुंचे थे। जब उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट से चेक–आउट किया तो इमिग्रेशन अधिकारियों की तरफ से उन्हें रोक लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर पहुंचे तनमनजीत सिंह ढेसी के पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट नहीं थे। उनके पास ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड नहीं था। जिसके बाद उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। इस दौरान उनसे पूछताछ की गई और उन्होंने जानकारी दी कि वह UK में सांसद हैं। इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें डॉक्यूमेंट्स पूरे करने के लिए कहा। तकरीबन दो घंटे के अंतराल के बाद उन्होंने अपने डॉक्यूमेंट पूरे कर लिए और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया गया। गौरतलब है कि तनमनजीत सिंह ढेसी ब्रिटिश लेबर पार्टी से संबंधित हैं। ढेसी UK सांसद में पहले पगड़ीधारी सिख थे। तब से लेकर अभी तक UK में सिखों के मुद्दों को उठाते आए हैं।