नशा तस्करी मामले में पंजाब पुलिस के ASI के बेटे समेत 2 गिरफ्तार

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

 

चंडीगढ़: क्राइम ब्रांच की टीम ने नशे की तस्करी में लिप्त पंजाब पुलिस के जवान के बेटे सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर निवासी पुनित (24) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक .32 बोर पिस्तौल, 5 कारतूस, 108 ग्राम आईस और 70 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम ने चंडीगढ़ के आसपास के इलाके में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसी दौरान फिरोजपुर में पंजाब पुलिस में एएसआई चौकी पर तैनात कर्मचारी के बेटे समेत 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुनित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम पकड़े गए दोनों ड्रग तस्करों से ड्रग रैकेट के बारे में पूछताछ कर रही है।एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के इंस्पैक्टर सतविंदर के नेतृत्व में एसआई सुमेर सिंह सैक्टर 45 में गश्त कर रहा था। इस दौरान सामने से संदिगध व्यक्ति आता दिखाई दिया। व्यक्ति पुलिस को देखकर वापिस जाने लगा। पुलिस टीम ने व्यक्ति का पीछा कर उसे थोड़ी दूर जाकर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी बुडै़ल निवासी शुभम जैन उर्फ गौरव के पास 08 ग्राम एंफेटामाइन और 70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए तस्कर शुभम जैन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह नशीला पदार्थ फिरोजपुर के मुख्य ड्रगतस्कर पुनीत से लेकर आता हूं। क्राइम ब्रांच ने शुभम जैन का पुलिस रिमांड हासिल कर उसकी निशानदेही पर फिरोजपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को पता चला कि पुनीत बचने के लिए अपना सिम कार्ड बदल लिया था। हालांकि पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाते हुए उसे फिरोजपुर कैंट की एक दुकान के पास से उसे पिस्टल और कारतूस समेत गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि पुनीत का पिता फिरोजपुर में एएसआई तैनात है। टास्क फोर्स की जांच में सामने आया कि आरोपी पुनीत पाकिस्तान से ड्रग मंगवाता था।पुलिस जांच में सामने आयाकि पुनीत और शुभम जैन पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हो रखे है। पुनीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं शुभम पिछले ढाई साल से नशे की सप्लाई कर रहा था और उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के दो मामले दर्ज हैं जिनमें एक मामला चंडीगढ़ पुलिस की जिला अपराध शाखा की टीम ने 60 ग्राम हेरोइन और 3 ग्राम एंफेटामाइन कि बरामदगी को लेकर दर्ज किया था। वहीं दूसरा मामला मोहाली के एसटीएफ ने 170 ग्राम हेरोइन मिलने के चलते दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच के सामने आयाकि ड्रग तस्कर शुभम और पुनीत अंतर्राष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर से एक दूसरे से बात करते थे और बाकी काम के लिए एक अन्य नंबर रखा हुआ था। यह दोनों आपस में एक दूसरे से बात करने में परहेज करते थे और अपने ग्राहकों से भी व्हाट्सएप पर बात करते थे। शुभम कुछ स्थानीय नशेड़ियों को नशा सप्लाई करता था वहीं पुनीत बड़े नशा तस्करों के साथ संपर्क में था जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे।

 

 

Leave a Comment