– फिरोजपुर: 14 लाख रुपये की ड्रग मनी, चोरी के 27 वाहन समेत 19 आरोपी काबू
ट्रिब्यून टाइम्स न्यूज
पंजाब को नशा मुक्त बनाने, नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने तीसरे दिन बुधवार को फरीदकोट रेंज के अधीन आने वाले तीन जिलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 66 केस दर्ज करने के साथ ही 79 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पुलिस ने 68500 रुपये ड्रग मनी, 128 ग्राम हेरोइन, 115 किलोग्राम चूरापोस्त, 2560 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन भी बरामद किया है। मुक्तसर पुलिस ने सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक अभियान चलाया। वहीं फिरोजपुर और फाजिल्का में 19 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पांच जिलों में कुल 98 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फरीदकोट और मोगा पुलिस ने दिन में छापे मारे। यह ऑपरेशन डीआईजी फरीदकोट रेंज अजय मलूजा की निगरानी में चलाया गया और एसएसपी को पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच इस ऑपरेशन की योजना बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने तीन पीओ को भी गिरफ्तार किया है। 293 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। विशेष डीजीपी (कानून–व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि एसएसपी फरीदकोट हरजीत सिंह, एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी मोगा जे एलानचेजियन की देखरेख में 1100 से अधिक पुलिस कर्मियों के मजबूत बल ने अपने–अपने जिलों में अभियान चलाया।पुलिस का दावा है कि नशों के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई के परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। जिला श्री मुक्तसर साहिब के दो कुख्यात क्षेत्रों जिनमें गांव मिड्डा और मलोट के मोहल्ला छजघर के निवासियों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली है।मोगा में एसएसपी जे इलेनचेलियन की अगुवाई में बुधवार सुबह बाघापुराना, धर्मकोट, निहाल सिंह वाला में सर्च अभियान चलाया गया और दो बजे तक यह जारी रहा। मोगा एसएसपी जे इलेनचेलियन ने बताया कि मोगा जिला में ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है जोकि सुबह छह बजे शुरू किया गया। जिले में 450 मुलाजिमों की 10 टीमें बनाई गई हैं। वहीं 13 जगह पर सर्च अभियान चला। इस दौरान पुलिस ने 16 मामले दर्ज किए और 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 60 किलो चूरापोस्त, 38 ग्राम हेरोइन, 660 नशीली गोलियां, 137 पेटी अवैध शराब, 13000 ड्रग मनी और एक बोलेरो बरामद की है।उधर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले भी ऐसा ही विशेष अभियान पुलिस ने चलाया। यहां 320 ग्राम हेरोइन, 13.96 लाख रुपये की ड्रग मनी, चोरी के 27 वाहनों समेत 19 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। दोनों जिलों में लगभग 1300 पुलिसकर्मियों ने अभियान में हिस्सा लिया। 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।एडीजीपी (कानून व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों और डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाया। 15 एफआईआर दर्ज कर 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शक के आधार पर 50 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान 320 ग्राम हेरोइन, 13.96 लाख रुपये की ड्रग मनी और चोरी की 27 बाइक बरामद की गई हैं। यह विशेष अभियान दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चला।