भारतीय सीमा में घुस रहा था पाकिस्तानी, पंजाब में BSF ने पकड़ा, पूछताछ में जुटीं एजेंसियां

 

ट्रिब्यून  टाइम्स  न्यूज

 

सीमा हैदर और अंजू की कहानी के बीच घुसपैठ का एक नया मामला सामने आया है। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने गहन पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। पाक नागरिक ने फाजिल्का स्थित बीएसएफ की रूप नगर चौकी के नजदीक से घुसपैठ की है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल ने फाजिल्का स्थित बीएसएफ की चौकी रूप नगर के पास से घुसपैठ करते पाकिस्तानी नागरिक मुकरम शरीफ निवासी गांव फरवां वाला बहावल नगर (पाकिस्तान) को काबू किया है। तलाशी लेने पर इसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। बीएसएफ अधिकारियों ने गहन पूछताछ के बाद उसे फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपी ने सिर्फ नाम के अलावा कुछ नहीं बताया है।

 

 

 

Leave a Comment