पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आतंकियों के साथ ही इनके मददगारों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर जिले के डाउनटाउन इलाके में 21 आतंकी मददगारों के आवासों पर छापे मारे और तलाशी ली। इस दौरान इनके घरों से दस्तावेज के साथ ही डिजिटल डिवाइसें भी जब्त की गईं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिनके आवासों पर छापे मारे गए, उनमें आदिल नजीर जनादा, फैज्यब शौकत देवानी, मोमिन अहमद शेख, फैयाज अहमद कल्लू, मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लट्रम, शौकत अहमद खंडवा, मोहम्मद बारिक मागरे, मोहम्मद रफीक शाह, यासिर हयात अहंगर, शेख फैसल राशिद, मुमिन जावेद गोजरी, सुहैब बिन शफी, परवेज अहमद शाह, इम्तियाज अहमद खांडे, फैयाज अहमद शेख, वाहिद अब्बास, शाहिद अहमद लोन, इम्तियाज अहमद चिकला, गुलजार अहमद मल्ला, नजीर अहमद कंधू उर्फ लारा और शब्बीर अहमद गोजरी शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने और आतंकियों के बुनियादी ढांचे को खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की गई। छापा मारने और तलाशी के दौरान कार्यकारी मजिस्ट्रेटों के साथ ही स्वतंत्र गवाह भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद दाते ने वीरवार को बायसरन पहुंचे और तीन घंटे तक पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। इस बीच जांच अधिकारियों ने डीजी को एक सप्ताह तक हुई जांच के हर पहलू की जानकारी दी। उनके साथ एनआईए के दो आईजी, एक डीआईजी और एसएसपी रैंक के एक अधिकारी भी थे। बता दें कि मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम करीब 200 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। जांच एजेंसी बायसरन की 3 डी मैपिंग भी कर रही है, जिससे आतंकियों की एंट्री और एग्जिट पॉइंट की पुख्ता जानकारी मिल सके। आतंकियों के एस्केप रूट की जानकारी भी मिलेगी। इसके लिए एक विशेष टीम बुधवार को हाईटेक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची थी। बायसरन में आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था। इसके बाद पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों ने प्रदेश में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकवादियों की सूची तैयार की थी। 20 से 40 वर्ष की आयु के ये लोग पाकिस्तान से विदेशी आतंकवादियों को रसद और जमीनी स्तर पर सहायता प्रदान कर रहे हैं। इनमें से तीन हिजबुल मुजाहिदीन से, आठ एलईटी से और तीन जेईएम से जुड़े हैं। इन व्यक्तियों के नाम आदिल रहमान डेन्टू (21), आसिफ अहमद शेख (28), अहसान अहमद शेख (23), हारिस नजीर (20), आमिर नजीर वानी (20), यावर अहमद भट, आसिफ अहमद खांडे (24), नसीर अहमद वानी (21), शाहिद अहमद कुटे (27), आमिर अहमद डार, अदनान सफी डार, जुबैर अहमद वानी (39), हारून रशीद गनई (32) और जाकिर अहमद गनी (29) हैं।